मध्य प्रदेश में इन दिनों लो प्रेशर एरिया की वजह से लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बरसात देखने को मिली। रायसेन जिले में सबसे ज्यादा 2 इंच पानी दर्ज किया गया, जबकि सतना में करीब सवा इंच और मंडला तथा पचमढ़ी क्षेत्र में आधा इंच तक बारिश हुई। इसके अलावा नर्मदापुरम, जबलपुर, दमोह, सिवनी और छिंदवाड़ा में भी अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई।
राजधानी भोपाल में धूप और बारिश का मिला-जुला असर
राजधानी भोपाल में सोमवार का मौसम कुछ अलग ही रहा। दिनभर तेज धूप खिली रही, लेकिन शाम ढलते ही आसमान से मूसलधार बरसात शुरू हो गई। बारिश के कारण होशंगाबाद रोड पर एक किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। गाड़ियों की रफ्तार थम गई और लोग घंटाभर तक जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि दफ्तरों से लोग जब घर लौट रहे थे, तभी अचानक तेज बारिश होने लगी, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनी।
अगले दो दिनों तक तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने जानकारी दी कि वर्तमान में लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी सक्रिय है, जिसके कारण प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इससे किसानों और आम लोगों को राहत के साथ-साथ कुछ क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।
अगले हफ्ते मानसून की विदाई की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि अब धीरे-धीरे बारिश का असर कम होने लगेगा। अगले सप्ताह से मध्य प्रदेश से मानसून की वापसी की शुरुआत होने की संभावना जताई गई है। इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों में बरसात का यह अंतिम दौर हो सकता है। मानसून की विदाई से पहले यह बारिश फसलों के लिए संजीवनी साबित हो सकती है।