Weather Forecast: उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में मौसम अपना तेवर दिखाते हुए नजर आ रहा है। दरअसल, यहां जबरदस्त ठंड के बीच भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। वही मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कुछ राज्यों में ठंड में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है। साथ ही हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ के चलते भारी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने की संभावनाएं भी है।
दिल्ली एनसीआर में हल्की ठंड के साथ बूंदाबांदी
मौसम विभाग की मानें तो 6 और 7 फरवरी से तेज बर्फीली हवाएं चलेगी। साथ ही ठंडी हवाओं का भी लोगों को सामना करना पड़ेगा। दिल्ली एनसीआर में हल्की ठंड के साथ बूंदाबांदी हो रही है। जिसके चलते ठंड में और भी ज्यादा इजाफा हुआ है। वही बारिश के कारण कोहरे का असर आज पूरी तरह से देखने को नहीं मिला है। बात अगर दिल्ली में तापमान की करें तो यहां पर 15 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। साथ ही जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के कई हिस्सों में बर्फबारी लगातार जारी है। यूपी के कई शहरों में देर रात से हल्की बारिश हो रही है।
कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि
अगले 24 घंटे में प्रयागराज, मेरठ, मथुरा के साथ कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो यूपी की राजधानी लखनऊ में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई है। बता दे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। वही मौसम विभाग ने राजस्थान के साथ-साथ पंजाब के भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।