मध्य प्रदेश में मौसम ने बीते दिनो से लगातार रौद्र रूप धारण कर रहा है। इंदौर में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इंदौर में आसमान से जैसे पानी की धारें टूट पड़ती है। इंदौर में अब तक 70.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं तूफानी हवाओं ने 111 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली। लगातार तेज बारिश के कारण कई जगह पर जाम की स्थिति बन रही है। चोरों ओर पानी ही पानी भर रहा है। जिससे लोगों की परेशानिया बढ़ गई है। इसके साथ ही तेज बारिश और हवाओं के कारण लगातार बिजली गुल हो रही है।
कई जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में इस असामान्य मौसम का कारण देश के पूर्वी हिस्सों और पंजाब से सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन है, जो प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है। सोमवार को प्रदेश के 27 जिलों में झमाझम बारिश हुई। इसके बाद मंगलवार को भी हालात बिगड़ गए है दोपहर से बारिश शुरू हुई और आंधी के कारण खतरनाक मौसम हो गया। भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की आशंका को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बदले मौसम ने न सिर्फ आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि किसानों की फसलें भी खतरे में पड़ गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो खरीफ की तैयारी पर भी असर पड़ सकता है।