weather: 17 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट… राजस्थान में 2 की मौत

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

मौसम ( weather ) विभाग ने रविवार को मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार सहित 17 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में धूलभरी आंधी की चेतावनी है। असर दिल्ली तक देखने को मिल सकता है। राजस्थान में शनिवार को बिजली-आंधी से 2 लोगों की मौत हो गई है। बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए। वहीं, सिरोही में शुक्रवार देर रात तेज आंधी के चलते पेड़ गिरने से एक महिला की जान चली गई। यूपी में अगले 24 घंटे तक 47 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। बिजली के साथ ओले भी गिरने की आशंका है।

weather विभाग की चेतावनी

मौसम ( weather ) विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 22 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। झारखंड के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं, जबकि ओडिशा में बिजली गिरने की आशंका है। राजस्थान-तेलंगाना के कुछ इलाकों में हीटवेव और गुजरात में उमस भरी गर्मी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू एवं कश्मीर के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, सोमवार से राजस्थान के पश्चिमी जिलों में हीटवेव का नया दौर शुरू होगा। इससे तापमान में 4 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी संभाग में भीषण लू चलने की आशंका है। इस दौरान पाकिस्तान बॉर्डर के लगे इलाकों में तापमान 46 डिग्री तक जा सकता है।

40 डिग्री तक रह सकता है तापमान

दिल्ली-NCR के लोगों को फिर से 40 डिग्री की गर्मी का सामना करना होगा। बीते दिनों आंधी-बारिश से तापमान गिर गया था। सोमवार को तापमान 39 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि मंगलवार को 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। 16 से 18 अप्रैल तक दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी हो सकती है। मौसम विभाग ने इन तीन दिनों के लिए हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान 41 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 15 साल में यह दूसरा मौका है जब अप्रैल में ही दिल्ली के लोग लू का सामना कर रहे हैं। दिल्ली में साल 2011 के बाद 2022 में 8 से 11 अप्रैल तक लू चली थी। इस बार दिल्ली-NCR में अप्रैल में लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर है या सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है तो उसे लू की स्थिति माना जाता है। सामान्य से 6.5 डिग्री ज्यादा तापमान होने पर गंभीर लू की स्थिति (सीवियर हीटवेव) मानी जाती है। अभी तक अधिकतम तापमान कई बार सामान्य से 4.5 डिग्री से ऊपर जा चुका है।