Weather Today: UP-बिहार समेत इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी, जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम लगातार बदलते जा रहा है। यहां पर जल्द ही बारिश का सितम शुरू होने वाला है। वही पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी का दौर लगातार शुरू है। जिसके चलते निचले हिस्सों में ठंड का एहसास और भी ज्यादा होने लगा है। जानकारी के मुताबिक बता दे 17 फरवरी से ताज पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है ,जिसके चलते कई राज्यों में झमाझम बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग की मानें तो 17 से 20 फरवरी के दौरान कई इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम में हिमालय के आसपास की इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। आईएमडी के मुताबिक 18 से 20 फरवरी के दौरान पंजाब में तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान और बिजली गिरने की संभावना भी है। वही कश्मीर घाटी में ज्यादातर स्थानों पर रात के तापमान में कमी देखने को मिली है।

वही हरियाणा चंडीगढ़ की बात करें तो 19 और 20 फरवरी को यहां पर भी भारी बारिश के आसार बन रहे है। वही बिहार और उड़ीसा में भी 19 से 21 फरवरी के बीच अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कई राज्यों में घन का कोहरा लोगों को काफी सता रहा है। जिसके चलते आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वहीं मैदानी इलाकों और निचले इलाकों सहित अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ-साथ ही बर्फ़बारी के भी आसार है।