Weather Today: उत्तर भारत में फिर बारिश का दौर शुरू, पहाड़ों पर भी बर्फबारी की वापसी, जानें मौसम का पूरा अपडेट

Weather Today: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है। यहां कभी ठंड देखने को मिल रही है तो कभी ज्यादा कोहरे की वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। ज्यादातर इलाकों में देखा गया है कि तापमान में काफी बदलाव हुआ है। वही मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौरा शुरू हो गया है। यहां पर सुबह के समय हल्का कोहरा तो दिन के समय बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं मौसम विभाग की माने तो दिल्ली एनसीआर में 19 से 20 फरवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

वहीं मैदानी इलाकों में हो रही बारिश के कारण पारा लगातार नीचे की ओर जा रहा है। जिसके चलते फिर से ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। हालांकि दिन में धूप निकलती है लेकिन ठंड का एहसास बिल्कुल भी कम नहीं हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही एक बार फिर ठंड का सितम शुरू हो सकता है।

वही मौसम विभाग की माने तो दिल्ली एनसीआर समेत कई लाखों में झमाझम बारिश के साथ बर्फबारी का दौर भी शुरू होगा। वहीं जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है। हालांकि अभी ठंड पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। बारिश की वजह से लोगों को ठंड का एहसास फिर होने लगा है।

बता दें आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी बारिश की वजह से तापमान में लगातार बदलाव नजर आएगा। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। वही झारखंड छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश में आज से बारिश का दौर शुरू होगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।