Weather Today: अगले 5 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, चलेंगी तेज हवाएं, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Today: दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, कई राज्यों में बारिश आँधी तूफ़ान की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही अब लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के इलाकों में 10-11 मई के बीच भारी बारिश के साथ आँधी तूफ़ान का दौर भी देखने को मिलेगा। वहीं पूर्वी और दक्षिण भारत में 11 मई तक कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने बताई है।

वही बात अगर पिछले 24 घंटे के मौसम की करें तो तमिलनाडु में हीट वेव की स्थिति देखने को मिलेगी। वहीं पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 11 मई को और बिहार झारखंड, ओडिशा में 12 मई के बीच भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। वहीं 12 मई के बीच आँधी तूफ़ान और भारी बारिश की संभावना पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जताई है।

वही अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा में अगले 7 दिनों के दौरान झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा। वही पूर्वी मध्य प्रदेश के अलावा विदर्भ के इलाकों में 10 मई यानी कि आज ओले गिरने का अनुमान है। वहीं दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया है। आने वाले दो दिनों तक लगातार कई राज्यों में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

बारिश के चलते लोगों को गर्मी की मार कम झेलना पड़ेगा। साथ ही एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। जिसके चलते दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने 12 मई के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश होने के चलते तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिलेगा।