Weather Today: दिल्ली NCR समेत देश के कुछ हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में काफ़ी परेशानी हो रही है। वहीं मौसम विभाग लगातार लू को लेकर अलर्ट भी जारी कर रहा है। वहीं कुछ हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाली 8 मई को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र उच्च हिस्सों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएँ और ओलावृष्टि हो सकती है।
साथ ही झारखंड में ओले गिरने की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हीट वेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं दिल्ली में 9 मई तक तेज़ हवाओं का दौर देखने को मिलेगा। साथ ही13 मई के बीच दिल्ली में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
वहीं इस पूरे हफ़्ते दिल्ली का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। साथ ही तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भी भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी।
साथ ही कई हिस्सों में धीरे धीरे तेज बारिश भी होती हुई नज़र आएगी। वहीं पूर्वी और दक्षिण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी के आसार है। वहीं गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिमी राजस्थान ये कुछ हिस्सों में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और विदर्भ में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है।