Weather Update: उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 25 से 28 फरवरी के बीच भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है, जिससे मौसम और अधिक ठंडा हो सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत के कई राज्यों में दिखने वाला है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 25 से 28 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 फरवरी के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में 27 और 28 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 26 फरवरी से 1 मार्च तक हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में 27 फरवरी से 1 मार्च तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे मौसम में ठंडक बनी रहेगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे ठंड में थोड़ी कमी आ सकती है।