Weather Update : बंगाल समेत इन 10 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather Update : दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज लगातार बदलते जा रहा है। वही पहाड़ों पर भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। बता दे कुछ राज्यों में ठंड की विदाई का सिलसिला तो शुरू हो गया है लेकिन बारिश ने दस्तक दे दी है। बात अगर केरल और आंध्र प्रदेश की करें तो यहां पर बारिश को लेकर मौसम विभाग लगातार अलग जारी कर रहा है।

वही देश की राजधानी नई दिल्ली में भी दोपहर के वक्त लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। तो वही मौसम विभाग ने यहां पर भी बारिश को लेकर संभावना जताई है। इसी बीच पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है और यहां पर भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वही देश की राजधानी नई दिल्ली में दोपहर के वक्त लोगों को हल्की-हल्की गर्मी का एहसास होने लगा है तो वही सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठंड भी महसूस हो रही है।

वही मौसम विभाग ने दल्ली में भी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते निचले हिस्सों में ठंड महसूस की जा रही है। वही मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हुई और पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश देखने को मिली।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार में भी झमाझम बारिश हुई। वहीं अगले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वही मौसम विभाग की माने तो 24 से 27 फरवरी के बीच पश्चिम हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है।