Weather Update: भारत में नौतपा की शुरुआत इस बार सामान्य से कुछ अलग नजर आ रही है। 25 मई से शुरू हुआ यह नौ दिवसीय तपिश का दौर सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ शुरू हुआ है। आमतौर पर इस दौरान सूरज की किरणें सीधे पृथ्वी पर गिरती हैं, जिससे तेज गर्मी पड़ती है। लेकिन इस बार शुरुआत के साथ ही कई राज्यों में मौसम ने अप्रत्याशित बदलाव दिखाए हैं।
राजधानी में बदला मौसम का रुख
दिल्ली और एनसीआर में शनिवार की रात मौसम ने अचानक रुख बदल लिया। तेज आंधी, बिजली की गर्जना और झमाझम बारिश ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। मौसम विभाग ने पहले ही रेड अलर्ट जारी किया था, जो एकदम सटीक साबित हुआ।
मानसून ने इस बार समय से पहले दी दस्तक
केरल में इस बार मानसून ने 24 मई को ही दस्तक दे दी, जो सामान्य से चार दिन पहले है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पिछले 16 वर्षों में यह पहली बार हुआ है कि मानसून इतनी जल्दी आया हो। पिछली बार 2009 में मानसून नौ दिन पहले पहुंचा था।
दिल्ली-NCR में बारिश से जनजीवन प्रभावित
शनिवार रात 1 बजे के करीब दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं और मूसलधार बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें मिंटो रोड और मोती बाग प्रमुख रहे। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं और 25 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।
उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश और चेतावनी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा और जालौन समेत 60 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा के 7 जिलों में बारिश और 16 जिलों में तूफान की चेतावनी है। पंजाब के 15 जिलों में लू चल रही है, जबकि 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
पहाड़ी राज्यों में तबाही का मंजर
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। हिंदुस्तान-तिब्बत रोड और नेशनल हाईवे-5 को बंद कर दिया गया। IMD ने 27-28 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
कुल्लू में सबसे ज्यादा नुकसान
कुल्लू की निरमंड तहसील के जगातखाना क्षेत्र में नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे सात गाड़ियां बह गईं और कई क्षतिग्रस्त हो गईं। पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें तैनात कर दी हैं।
शिमला में ओलावृष्टि से अफरातफरी
रामपुर उपमंडल में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपाया। एक स्कूल बस पर पेड़ गिरने की घटना हुई, लेकिन सौभाग्य से सभी बच्चे सुरक्षित हैं। क्षेत्र में करीब 45 मिनट तक तेज ओले गिरे।
मध्य और पूर्वी भारत में भी बारिश का असर
मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत 40 जिलों में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है। छत्तीसगढ़ में 11 जिलों में बिजली गिरने की आशंका है, जबकि बिहार के 38 जिलों और झारखंड के कई हिस्सों में प्री-मानसून वर्षा शुरू हो गई है।