Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, पंजाब-हरियाणा में डेरा जमाए हुए हैं बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी लोगों को गर्मी का एहसास सता रहा है तो कभी अचानक ठंडक लोगों को राहत दे रही है। इसी बीच मौसम विभाग लगातार भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर रहा है। वहीं देश के अलग अलग हिस्सों में देर रात से ही बारिश हो रही है तो कहीं कहीं तेज़ हवाओं के साथ ओलावृष्टि का दौर भी देखने को मिल रहा है।

वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा। इस कारण अगले दो दिन के अंदर पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी का दौर देखने को मिलेगा। तो वही मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश के साथ आँधी तूफ़ान की संभावना है। वही 26 अप्रैल को यह विक्षोभ पश्चिमी हिमालय से टकराएगा।

जिसके चलते पंजाब, हरियाणा समेत राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि देश के अलग अलग हिस्सों में गर्मी भी हो रही है। साथ ही पश्चिम बंगाल और ओडीसा में भीषण गर्मी लोगों को काफ़ी परेशान कर रही है। वही आने वाले दिनों की बात करें तो अप्रैल को पूर्वोत्तर भारत में तेज आँधी के साथ बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

इसके अलावा मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी। वही मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी कर रहा है। वहीं बारिश के चलते तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कई बार तापमान कम तो कई बार तापमान ज़्यादा दर्ज किया जा रहा है। इस महीने से ही IMD ने दक्षिण प्रायद्वीप के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हीटवेव चलने की संभावना जताई गई है।