Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, गर्मी से मिलेगी राहत, जोरदार चलेगी आंधी, जानें मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी लोगों को गर्मी का एहसास सता रहा है तो कभी अचानक ठंडक लोगों को राहत दे रही है। इसी बीच मौसम विभाग लगातार भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर रहा है। वहीं देश के अलग अलग हिस्सों में देर रात से ही बारिश हो रही है तो कहीं कहीं तेज़ हवाओं के साथ ओलावृष्टि का दौर भी देखने को मिल रहा है।

दिल्ली एनसीआर सहित पश्चिमी यूपी के तमाम हिस्सों में देर रात तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली। जिससे तापमान काफी नीचे गिर गया। थोड़ी देर के लिए लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूरी मिली, लेकिन आधी रात बाद हवा का स्तर काफी कम हो गया, जिससे फिर लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी। उत्तराखंड़ के मैदानी हिस्सों में तेज आंधी चली।

हालांकि, मॉनसून के आगमन के बाद से ही देश के कई राज्यों में प्री-मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अभी लू का दौर जारी रहने की आशंका है। वहीं यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश की चेतावनी जारी की है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल नागालैंड, मणिपुर, असम, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में अगले 7 दिनों के दौरान गरज, बिजली गिरने और तेज हवा चलने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य प्रदेश में आज यानी कि 5 जून को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, सिक्किम, असम और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश संभव है।