Weather Update: राजस्थान समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, झमाझम बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: अप्रैल महीने की शुरुआत होते ही मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं देश के कई राज्यों का मौसम भी तेज़ी से बदल रहा है। कुछ राज्यों में हीट वेव की स्थिति देखने को मिल रही है तो वहीं उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में मौसम विभाग बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। यहाँ पर लगातार बारिश की गतिविधियां जारी है। इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के साथ बर्फ़बारी का अनुमान जताया है।

साथ ही मौसम विभाग ने आज से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। इसके अलावा बर्फ़बारी की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती है। वही मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। वही मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई राज्यों में तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो ओडिशा, झारखंड, बिहार, कर्नाटक के उत्तरी हिस्से के अलावा आँध्र प्रदेश के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने गोवा, केरल, तमिलनाडु में उमस भरी गर्मी होने की बात भी कही है। वही मौसम विभाग के मुताबिक़ नई दिल्ली में आज के तापमान में बदलाव देखने को मिला है। साथ ही आज दिन के वक़्त तेज हवाएँ चल सकती है।

वहीं 7 अप्रैल को भी नई दिल्ली में तेज हवाएँ चलेंगी और तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा। हालाँकि दिल्ली NCR में मौसम साफ़ रहने वाला है। वही 7 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर बर्फ़बारी का दौर भी देखने को मिल सकता है। हालाँकि मध्य प्रदेश और गुजरात में कुछ ज़िलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वही मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।