Weather Update: उत्तराखंड सहित इन राज्यों में बरसेंगे बादल, गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इससे दिन के तापमान में गिरावट आई है और ठंडक बढ़ी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फ़बारी और बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे पहाड़ी रास्तों पर फिसलन और भूस्खलन की आशंका भी बनी हुई है। पूर्वोत्तर भारत (जैसे असम, मेघालय, नागालैंड आदि) और दक्षिण भारत (जैसे केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक) में आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। खासकर किसानों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

कल शाम दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में हुई बारिश ने होली के उत्सव का आनंद और भी बढ़ा दिया। नोएडा में भी गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिली, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं, होली के अगले दिन सुबह दिल्ली-एनसीआर का आसमान साफ नजर आया और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शाम या रात के समय आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

उत्तराखंड के सभी जनपदों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी देहरादून में देर रात से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के समय भी बारिश के चलते हल्की ठंड महसूस की गई। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते आज बीकानेर और जयपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार, 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और जैसलमेर सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।

तमिलनाडु के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, विशेष रूप से राज्य के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण तमिलनाडु के तटीय इलाकों में मौसम प्रभावित हो रहा है। इसके चलते कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और थूथुकुडी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।