Weather Update: मार्च का महीना पूरा लगभग खत्म होने में है। इसी बीच लोगों को गर्मी का एहसास सता रहा है। वही मौसम में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में चमकती धूप गर्मी की दस्तक दे रही है। यानी कि देश भर में टेंपरेचर में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है और तापमान में वृद्धि का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है। वही मौसम विभाग की माने तो 29 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोंभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना जता रहा है।
वही मौसम विभाग ने सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा कई राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी तूफान का दौर भी देखने को मिल सकता है। वही दिल्ली एनसीआर सहित हरियाणा, पंजाब में भी भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली एनसीआर में आज मौसम का मिजाज स्थिर रहेगा।
वहीं आज मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं दिल्ली और दिल्ली के आसपास के इलाकों में सूरज निकलने के बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम के तेवर में बदलाव की वजह से तेज बारिश हो रही है। इसके अलावा आने वाले दिनों में मौसम विभाग में बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है। आने वाले दिनों में भारी बारिश के साथ आंधी तूफान का दौर भी रहेगी। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।