Weather Update: दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान राजधानी में तेज हवाएं और बारिश हो सकती है। इसके मद्देनज़र दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार हैं। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार, 2 मई को गरज के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का अनुमान जताया गया है। हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम में इस अचानक बदलाव को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। राजधानी में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की उम्मीद है, वहीं 8 और 9 मई को आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम, यानी 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम था। दिनभर के दौरान आर्द्रता का स्तर 53 प्रतिशत से लेकर 82 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, 6 मई तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में आंधी चलने की संभावना है। वहीं, 4 से 9 मई के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और बारिश के आसार हैं। राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, 5 मई को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी चल सकती है, जबकि 6 और 7 मई को राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले सात दिनों के दौरान कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। कर्नाटक में 5 और 6 मई को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, 5 से 8 मई तक असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में आज से 8 मई तक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।