Weather Update: गुजरात में 15 जून को होगी बारिश की सौगात, मौसम विभाग ने दिया अपडेट, तेजी से बढ़ रहा मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम में मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. 15 जून तक मॉनसून गुजरात में एंट्री ले सकता है. मॉनसून के आने के साथ ही गुजरात के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.

गुजरात राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आई है. आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 15 जून तक गुजरात में एंट्री ले सकता है.

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल में अपने समय से पहले ही 30 मई को आ गया था. वहीं,अब मॉनसून तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में पहुंच चुका है और जल्द ही गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी आ सकता है. मध्य प्रदेश में भी मॉनसून 15 जून तक आ सकता है.

अहमदाबाद के मौसम का हाल

अहमदाबाद में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और दिन का पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार बना रहता है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह अहमदाबाद में चिलचिलाती गर्मी का दौर जारी रहेगा. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.