Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर लगातार चल रहा है। जिसके चलते उत्तरी क्षेत्र में ठंड में इजाफा देखने को मिला है। वही मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज बर्फबारी हो सकती है। वही झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार समेत अन्य राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
वही बात अगर दिल्ली एनसीआर की करें तो यहां पर भी कुछ हिस्सों में आज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, यूपी में भी भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार यानि आज सुबह दिल्ली में हल्की बारिश हुई। हालांकि दिन में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है लेकिन सुबह और शाम के समय ठंड का सितम लगातार जारी है। वही आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
आने वाले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। कई हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि का दौर लगातार जारी रहेगा। वही मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में आंधी तूफान के साथ ओले गिरने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसके चलते आने वाले दो दिनों में पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी।
वही 27 से 28 फरवरी के बीच जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत उड़ीसा में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में भी आज रात भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बता दे मौसम के बदलते मिजाज के चलते तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। वही 29 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोंभ अपना असर दिखाएगा। जिसके चलते पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश के साथ बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो सकता है। वहीं, पश्चिमी विभोक्ष के असर के कारण दिल्ली में 1 और 2 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।