Weather Update : दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां पर कभी हल्की धूप तो कभी बारिश लोगों को सता रही है। वही मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर दिखाई देने लगा है। मार्च के दूसरे सप्ताह में मौसम अपना मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। वही बता दे सुबह और शाम के समय मौसम की बदलता मिजाज की वजह से ठंडक का एहसास हो रहा है और दोपहर में तेज धूप अपनी आंखें दिखा रही है।
वही मौसम विभाग की माने तो 18 मार्च को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम में बदलाव होने की संभावना है। साथ ही आने वाले चार दिनों में मौसम का बदलाव और भी ज्यादा देखने को मिलेगा वही मौसम में धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बदलाव के कारण रात के समय में ठंडक की कमी हो रही है। वही मौसम विभाग की माने तो 18 और 19 मार्च को भी प्रदेश के पश्चिम में और पूर्वी हिस्से में झमाझम बारिश हो सकती है। जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
वही 19 मार्च से राज्य के कई हिस्सों में मौसम अपने तेवर बदल सकता है। 19 मार्च को पूर्वी यूपी की कई-कई इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है। वही बात अगर 20 मार्च की करें तो 20 मार्च को भी प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं 20 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
वहीं यूपी में मौसम के अनुमानित पूर्वानुमान के साथ किसानों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है। किसानों की फसल खेतों में तैयार है और अगर ऐसे में भारी बारिश हो जाती है तो किसानों को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों को तैयारी करनी पड़ रही है। जिसके चलते उन्हें हानि होने से कोई नुकसान ना हो।
वही मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च को हिमालया पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर भी देखने को मिल सकता है। वही उत्तर पूर्वी भारत में 16 से 20 मार्च के दौरान भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।