Weather Update : दिल्ली समेत कई इलाकों में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है। वही पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम अपना रुख बदल रहा है। वही मौसम विभाग की माने तो होली पर्व से पहले कई राज्यों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वही बदलते मौसम की वजह से लोगों को दिन में तेज धूप तो वही सुबह और शाम ठंड महसूस हो रही है। इस बीच मौसम विभाग की माने तो मौसम विभाग ने 20 मार्च तक पूर्वी मध्य और आसपास के प्रायद्वीपीय भारत में आंधी बिजली और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वही पश्चिमी विक्षोभ हाल ही में सक्रिय हुआ है। जिसके चलते पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश की संभावना मौसम विभाग में जताई है। साथ ही मौसम का और भी बदलाव देखने को मिल सकता है। वही मौसम विभाग की माने तो पूर्वी और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 19 से 21 मार्च तक भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है और आंधी तूफान को लेकर भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है।
वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश के साथ बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वही मार्च का आधा महीना बीत गया है। ऐसे में लोगों को रात के समय ठंड महसूस हो रही है। हालांकि मौसम विभाग लगातार मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक बता दे आने वाले 72 घंटे में मौसम का नया रूप देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग की माने तो पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में 19 से 23 मार्च के दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी का दौर देखने को मिलेगा। वहीं 18 से 20 मार्च तक विदर्भ में और 19 से 23 मार्च तक पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं अगले दो दिनों तक गरजचमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।