Weather Update : IMD ने फिर जताई ‘आफत’ बरसने की आशंका, इन राज्यों में झमाझम बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि

Weather Update : दिल्ली एनसीआर में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। रविवार को कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली। इसके अलावा तेज रफ्तार हवाओं ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है। साथ ही बारिश भी लगातार हो रही है। वही मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में तापमान को लेकर भी बदलाव देखने को मिल रहा है। शहर में अधिकतम से न्यूनतम तापमान में बदलाव देखने को मिला है।

इसके अलावा दिल्ली में सुबह के समय ठंड भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। बात अगर हरियाणा की करें तो हरियाणा में भी लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने यहां पर भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है। उत्तराखंड में भी मौसम लगातार बदला हुआ नजर आ रहा है। यहां पर भी शनिवार शाम से बारिश लगातार जारी है।

वही पहाड़ों पर भी बर्फबारी कम और खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में तेज बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण कई हाईवे और सड़कों पर यातायात बाधित हो रहे है। वही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण चारों ओर सफेद चादर बीत गई है।

वहीं प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी और मैदानी हिस्सों में बारिश होने के कारण एक बार फिर प्रदेश में ठंड बढ़ती हुई नजर आ रही है। हिमाचल प्रदेश में भी लगातार बर्फबारी का दौरा और बारिश का दौर जारी है। वहीं कई जिलों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। शनिवार सुबह से मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है।