Weather Update: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन राज्यों में ओलावृष्टि के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: पश्चिमी विक्षोंभ के असर से उत्तर पश्चिमी भारत में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि और भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वही मौसम विभाग की माने तो आज से लेकर गुरुवार तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में झमाझम बारिश के साथ बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहेगा।

इसके अलावा रविवार को हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश देखने को मिली। वही बात अगर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली की करें तो यहां पर भी मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। वही हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

वहीं पंजाब, हरियाणा में भी ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में मौसम में आए दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ। जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हुई। हालांकि पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण अधिकतर राज्यों का मौसम बदल गया है। जिसके चलते दिल्ली एनसीआर में सोमवार देर रात से ही जोरदार बारिश का कहर जारी है। यहां पर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। लोग ठंड को महसूस कर रहे हैं।

वही मौसम विभाग की मानें तो आज भी तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर भी अलर्ट जारी किया है। दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। जम्मू कश्मीर समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड की पहाड़ियों पर भी भारी बर्फबारी देखने को मिली। जिसके चलते मैदान इलाकों में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है।

मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में आज 19 फरवरी से लेकर 21 फरवरी के बीच झमाझम बादल बरसेंगे। साथ ही तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। इसी बीच 24 से 27 फरवरी के बीच तेज बारिश भी हो सकती है। वही पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी मौसम विभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।