Weather Update: दिल्ली-NCR में शीतलहर, कोहरे के कारण Indigo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

New Delhi : पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
मौसम के इस बदलते मिजाज को देखते हुए विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने अपने यात्रियों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की है।
सोमवार से दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा, लेकिन सुबह के वक्त कई जगहों पर हल्का तो कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। दिन चढ़ने के साथ ही मौसम में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है, लेकिन ठिठुरन बनी रहेगी।
इंडिगो की यात्रियों को सलाह
कोहरे के कारण हवाई यात्राओं पर असर पड़ रहा है। इंडिगो एयरलाइन ने अपनी एडवाइजरी में यात्रियों को सचेत किया है। एयरलाइन ने विशेष रूप से भोपाल और उदयपुर का जिक्र करते हुए कहा है कि वहां कम विजिबिलिटी और कोहरे के कारण उड़ानों के शेड्यूल पर प्रभाव पड़ सकता है।

“हम मौसम पर करीब से नज़र रख रहे हैं और आपको सुरक्षित और आसानी से आपकी मंज़िल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वेबसाइट या ऐप के ज़रिए अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें। हमें उम्मीद है कि आसमान साफ़ होगा और हम जल्द ही अपने रेगुलर शेड्यूल पर वापस लौटेंगे।” — इंडिगो एयरलाइन

इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि सोमवार से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने के आसार हैं। इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 से 9 जनवरी के बीच पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भीषण शीतलहर चल सकती है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में 10 जनवरी तक और झारखंड में 6 और 7 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। दिल्ली में कोहरे की चादर के चलते पहले ही कई उड़ानों में देरी की खबरें सामने आ चुकी हैं।