Weather Update: देशभर में मॉनसून ने पूरी ताकत के साथ दस्तक दे दी है। पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर लैंडस्लाइड की जानलेवा घटनाएं हुई हैं। वहीं मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
चारधाम यात्रा रोकने का ऐलान, चिनाब का जलस्तर बढ़ा
भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए रोक दिया गया है। उधर, जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते सलाल डैम का गेट खोलना पड़ा। हिमाचल प्रदेश में भी बारिश कहर बरपा रही है। दिल्ली एनसीआर में रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड से लेकर केरल तक नदी-नाले उफान पर हैं।
भूस्खलन से आदि कैलाश यात्रा मार्ग बंद, गंगा किनारे अलर्ट
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से आदि कैलाश रूट पर भारी भूस्खलन हुआ, जिसके चलते यात्रा मार्ग बंद कर दिया गया है। हरिद्वार और ऋषिकेश तक गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। आज गंगा किनारे निचले इलाकों में एसडीआरएफ फ्लड मॉकड्रिल करेगी। पहाड़ी राज्यों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी जोरदार बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
दिल्ली में भी बारिश का सिलसिला जारी, अगले कुछ दिन ऐसे रहेंगे हालात
राजधानी दिल्ली में आज 30 जून को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। 1 से 5 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना बनी हुई है। आंधी और बिजली चमकने की भी चेतावनी दी गई है।
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 30 जून से 3 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान में 2 से 5 जुलाई तक झमाझम बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में भी 3 जुलाई तक बहुत भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश के आसार हैं।
पूर्वी भारत से लेकर पश्चिम तक अगले सात दिन सावधान रहने की जरूरत
बिहार में 30 जून से 2 जुलाई के बीच बहुत भारी बारिश की आशंका है। ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भी अगले कुछ दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कोंकण, गोवा और गुजरात के कई इलाकों में अगले सात दिन भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर में भी झमाझम का सिलसिला जारी रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सात दिन पूर्वोत्तर राज्यों में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की भी संभावना है। खासकर अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में दो से पांच जुलाई तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।