Weather Update: देशभर में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं हल्की बौछारें तो कहीं मूसलधार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
दिल्ली में आज होगी अच्छी बारिश, हवाएं भी तेज चलेंगी
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह की शुरुआत अच्छी बारिश से हो सकती है। दिन में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक राजधानी में रुक-रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
उत्तर प्रदेश में फिर से भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है। अगले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। किसानों और आमजन को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
इन राज्यों में भीगेंगे बादल, कई जगहों पर हो सकती है भारी बारिश
आज के मौसम अनुमान के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और केरल में भी बादल जमकर बरस सकते हैं। पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा, गुजरात, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय में भी अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
पहाड़ी राज्यों में खतरा बना हुआ, लैंडस्लाइड और बादल फटने की आशंका
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहले से ही भारी बारिश के चलते हालात खराब हैं। अब एक बार फिर हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान लैंडस्लाइड, अचानक बाढ़ और बादल फटने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। लोगों को जोखिम वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।