Weather Update : दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, IMD ने इन इलाकों में जारी किया अलर्ट

Weather Update : देश भर के कई इलाकों में मौसम का मिज़ाज बदला हुआ नज़र आ रहा है। इन दिनों लोगों को गर्मी का एहसास बहुत ही ज़्यादा सता रहा है। वहीं रात के समय ठण्ड भी लोगों को लगने लगी है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। दरअसल, मौसम विभाग में 1 से 3 अप्रैल तक उत्तर पश्चिम भारत में आँधी तूफ़ान और हिमालय क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

वहीं मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही उत्तराखंड के कई हिस्सों में तूफ़ान और ओलावृष्टि का दौर भी देखने को मिलेगा। जिसे लेकर चेतावनी भी जारी कर दी गई है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो देहरादून, हरिद्वार और उत्तरकाशी में भारी बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। इसी बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

इसके अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। यानी देखा जाए तो मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के साथ साथ सिक्किम सहित उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती हैं। साथ ही बर्फ़बारी को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

वही 1से 5 अप्रैल तक असम और में मेघालय में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश और आँधी की भविष्यवाणी भी की है। इसके अलावा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 15 अप्रैल तक भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दें हरियाणा, औरंगाबाद के अलावा कई इलाकों में 40 से 60 किमी/घंटे की तेज़ हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।