Weather Update : 29 फरवरी तक 10 राज्यों में बारिश, 3 में बर्फबारी का दौर, बिहार-UP में छाएगा घना कोहरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update : देश में मौसम का मिजाज लगातार बदलते जा रहा है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही तेज हवाओं के चलते शीत लहर और कोल्ड अटैक देखने को मिल रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान जताया है।

जानकारी के मुताबिक बता दें दक्षिण गुजरात की ओर से चलने वाली एक रेखा की वजह से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलते हुए नजर आ रहा है। वही पर्वत क्षेत्र की बात करें तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भीषण बर्फबारी की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है। उसके अलावा इन क्षेत्रों में कोल्ड वेव का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।

वहीं पर्वतीय क्षेत्र की बात करें तो इसके निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वही बात अगर दिल्ली की करें तो यहां पर भी बादल छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले हफ्ते राजस्थान के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने 1 से 2 मार्च से पहले कई क्षेत्र में भारी बारिश का पूर्वानुमान भी जताया हैं। साथ ही कुछ राज्यों के भागों में बादल गरजने और कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा 26 और 27 के अलावा 29 फरवरी को मध्य पर्वतीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर जबरदस्त बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।