Weather Update: पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी ज्यादा मौसम के बदलने का अनुमान लगाया है। जानकारी के मुताबिक बता दे दिन में तेज धूप तो वही रात के समय ठंड लोगों को महसूस हो रही है। इसी बीच वेदर को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। आज यानी मंगलवार को देश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
वही बात अगर दिल्ली की करें तो दिल्ली और दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी बादल छाए रहेंगे। साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। वहीं आने वाले 2 से 3 दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। वही देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिलेगा। वहीं पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में तूफान के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।
इसके अलावा मध्य भारत के कई क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने के चलते रिकॉर्ड दर्द किया गया है। वही आज पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्सों में आंधी तूफान आने के आसार हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल में भी तेज हवाओं से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वही लगातार बदलते मौसम की वजह से मैदानी इलाकों के लोगों को भारी बारिश के साथ-साथ ठंड का एहसास भी सता रहा है।
वही मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही तूफान और ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए किसानों को चिंता सताने लगी है। वहीं मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में तेज आंधी, तेज हवा के चलने की संभावना भी मौसम विभाग में जताई है। साथ ही हाल ही में सक्रिय हुआ ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित भी कर सकता है। जिसके चलते मौसम में और भी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा।