Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में भारी के साथ होगी ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: बढ़ते तापमान के कारण गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते लोगों को घर से बाहर निकलने में काफ़ी परेशानी हो रही है। वही मौसम विभाग लगातार लू को लेकर भी अलर्ट जारी कर रहा है। वहीं इसी बीच मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली NCR से लेकर बिहार और मध्य प्रदेश में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत, पूर्वोत्तर भारत के साथ साथ मध्य भारत में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

साथ ही बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। वही मौसम विभाग ने राजस्थान में एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन मंडराने की संभावना जताई है। जिसके चलते कल यानी कि13 अप्रैल को महाराष्ट्र के साथ साथ विदर्भ, मराठवाड़ा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाली 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के अलग अलग हिस्सों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

वही एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते कई राज्यों में आँधी तूफ़ान का दौर देखने को मिलेगा। साथ ही ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की संभावना भी है। वही यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकते हैं। जिसके चलते 13 से 15 अप्रैल तक हरियाणा के साथ साथ UP बिहार पंजाब में भी आँधी तूफ़ान का दो देखने को मिलेगा।

साथ ही भारी बारिश के चलते यहाँ पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। वही 12-15 अप्रैल तक राजस्थान में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश देखने को मिलेगी।बारिश के बाद लोगों को चुभती-जलती गर्मी से राहत मिल सकती है। वन्हीं IMD ने आने वाली 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के अलग अलग हिस्सों में भी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।