Weather Update: अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। इसी बीच मौसम भी लगातार अपना रुख़ बदल रहा है। वही तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बात अगर सुबह के समय की करें तो सुबह के समय भले ही हल्की सी ठंड महसूस हो रही है। लेकिन दीन में चमचमाती धूप लोगों को गर्मी का एहसास दिला रही है। वहीं देश के अलग अलग राज्यों में मौसम विभाग ने 40 डिग्री तक तापमान रिकॉर्ड किया है।
यानी की देखा जाए तो तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में भारी बारिश और लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज से लेकर अगले 3 दिन यानी 4 अप्रैल तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे कई राज्यों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं मध्य प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक और महाराष्ट्र के आस पास के इलाकों में भी तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाली 3 से 6 अप्रैल के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के साथ साथ उत्तराखंड के अलग अलग इलाकों में भारी बारिश के साथ बर्फ़बारी का दौर देखने को मिलेगा। साथ ही 4 अप्रैल के आस पास दिल्ली NCR समेत पंजाब में भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले 3 दिनों तक यानी कि 1 अप्रैल 4 अप्रैल के दौरान अरूणाचल प्रदेश में आँधी तूफ़ान का दौर शुरू होगा।
साथ ही तेज़ बारिश होने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। यानी कि 1-4 अप्रैल के बीच असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। IMD की जानकारी के मुताबिक बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के अलग-अलग इलाके में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।