Weather Update: दिल्ली NCR समेत इन राज्यों में अगले 3 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। यहां पर सर्दी का सितम खत्म होने वाला है। लेकिन लोगों को ठंड के जाने का असर लग नहीं रहा है। इसी बीच मौसम विभाग में एक नया अपडेट जारी किया है। जिसके मुताबिक बता दे दिल्ली में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है। यहां दिन के समय चमकती धूप से ठंड का एहसास कम होता नजर आ रहा है। लेकिन रात होते ही यहां पर ठंड का एहसास फिर से सताने लगता है।

मौसम विभाग की माने तो पहाड़ी क्षेत्रों में आज से अगले तीन दिनों तक तेज बारिश के साथ बर्फबारी और तूफान की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। वही मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों तक यानी देखा जाए तो 20 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है। इसके साथ ही आंधी तूफान आने की भी संभावना जताई है।

बता दे मैदानी इलाकों में 19 से 22 फरवरी के बीच बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड में भी 17 से 22 फरवरी तक तेज बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वही बात अगर दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा की करें तो यहां पर भी 19 से 21 फरवरी के बीच भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसे लेकर भी अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा पहाड़ों पर भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते ठंड से लोग दोबारा परेशान होने लगे हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी से 22 फरवरी तक बारिश होने की संभावना जताई हुई है। साथ ही पूर्वी उत्तर राजस्थान में भी 29 से 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वही आईएमडी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में अगले दिनों तक मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आएगा। जिसके चलते तापमान में भी लगातार बदलाव नजर आएगा।