Weather Update: देशभर में ठंड की विदाई के साथ ही अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई राज्यों में गर्मी ने दस्तक दे दी है, जिससे लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं। हालांकि, राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बीते दिनों हुई बारिश के कारण तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी 48 घंटे में जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से 10 से 12 मार्च के बीच पहाड़ी राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने इन क्षेत्रों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
इस हफ्ते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8 मार्च को बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, सिक्किम में 7 और 8 मार्च को बिजली की चमक, आंधी-तूफान और भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम उतार-चढ़ाव से गुजर सकता है, जहां 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिन में तेज धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। दूसरी ओर, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिससे वहां ठंडक और अधिक बढ़ सकती है।