Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में आज जमकर होगी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेन्ज अलर्ट

Weather Update: दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी लोगों को गर्मी का एहसास सता रहा है तो कभी अचानक ठंडक लोगों को राहत दे रही है। इसी बीच मौसम विभाग लगातार भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर रहा है। वहीं देश के अलग अलग हिस्सों में देर रात से ही बारिश हो रही है तो कहीं कहीं तेज़ हवाओं के साथ ओलावृष्टि का दौर भी देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज यानी 29 जून को भी बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही देश के कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज कर्नाटक, कोंकण और गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है।

इसके अलावा दिल्ली, सिक्किम, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।

मानसून की बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि 3 जुलाई तक यह पूरे देश में बढ़ेगा और उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश लेकर आएगा। वहीं बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य प्रदेश में आज गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। जुलाई के पहले सप्ताह के आसपास अच्छी भरपाई की उम्मीद जताई जा रही है।