Weather Update : पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। इसके अलावा कई राज्यों में मौसम विभाग बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी कर रहा है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। दिन में तेज धूप तो रात में ठंड महसूस की जा रही है। इसी बीच वेदर को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 से 3 दिनों में मौसम का मिजाज और भी ज्यादा बदलता हुआ नजर आएगा।
साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है। वही उड़ीसा से लेकर बिहार में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। कल से हो रही है बारिश ने यहां के लोगों के साथ-साथ किसानों को काफी चिंता में डाल दिया है। वही मौसम विभाग की माने तो आज यानी 22 मार्च को भी कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
वहीं 24 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वही मौसम विभाग ने कल यानी की 23 मार्च को अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा 22 और 24 मार्च को पंजाब में और 24 मार्च को हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है।
वहीं बिहार,ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के बाद अब दिल्ली में भी मौसम का बदलाव देखने को मिलेगा। बीते बुधवार को ही बिहार के साथ ही उत्तर पूर्वी और दक्षिणी बिहार के कई हिस्सों में बारिश का कहर देखने को मिला। वैसे तो मार्च का महीना खत्म होने वाला है लेकिन बारिश का दौर बिल्कुल भी खत्म नहीं हो रहा है। लगातार बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है।