Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली में मौसम लगातार अपना मिजाज बदलते हुए नजर आ रहा है। दरअसल, यहां पर कभी बारिश तो कभी घना कोहरा लोगों को काफी सता रहा है। दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को बारिश की गतिविधियां देखने को मिली। बता दे शुक्रवार को बारिश तो नहीं हुई लेकिन अगर आज के मौसम की बात करें तो आज नई दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो 4 फरवरी को नई दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। यहां पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
ठंड और कोहरे का सिलसिला लगातार जारी
हालांकि ठंड और कोहरे का सिलसिला लगातार जारी होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। तेज हवाओं ने सर्दी के एहसास को कम नहीं होने दिया। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में सर्द हवाओं के बीच तीन और चार फरवरी को भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
5 फरवरी तक भारी बारिश के साथ बर्फबारी
वही बात अगर जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड की करें तो यहां पर अगले दो दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है और अगले दो दिनों के लिए भारी बर्फबारी की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। यहां पर बर्फबारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण 5 फरवरी तक भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश होने की वजह से ठंड में इजाफा हो गया है।