Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है। यहां पर लोगों को कभी ठंड तो कभी गर्मी का एहसास हो रहा है। वही मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर रहा है। मंगलवार को कई हिस्सों में हल्की बूंदा बांदी देखने को भी मिली। जिसके चलते तेज हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया। हालांकि कुछ देर के लिए धूप भी खिली। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक मार्च महीने की शुरुआत से ही बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
वही पहाड़ी इलाकों की बात करें तो यहां पर भी बर्फबारी का दौर लगातार बना हुआ है। यहां पर ठंड एक बार फिर से वापस लौट आई है। पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी की वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू में भी लगातार भारी बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वही मौसम विभाग की माने तो आज कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ-साथ घने बादल भी छाए रहेंगे।
वहीं उत्तर प्रदेश समेत बिहार में भी बारिश का दौर लगातार जारी है। तो वही दिल्ली एनसीआर में भी अचानक ठंड बढ़ गई है। वही मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड समेत बिहार और उत्तराखंड में भी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वही यूपी, ओडीशा, छत्तीसगढ़, बंगाल में भी भारी बारिश के साथ बादल गरजने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसके चलते आने वाले दो दिनों में पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। वही 28 फरवरी यानी आज जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वही मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय के अधिकतर राज्यों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यानी देखा जाए तो उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा।