Weather Update: दिल्ली-UP में कड़ाके की ठंड के बीच गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: दिल्ली में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। कभी यहां पर ठंड से राहत मिलती है तो कभी धूप खिल जाती है। लेकिन अब किसी के बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते ठंड में और भी ज्यादा इजाफा हो सकता है। वही मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक राजधानी में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान भी लगाया है। बता दे कई इलाकों में 10 से 14 फरवरी तक बारिश हो सकती है।

अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान

जानकारी के मुताबिक बता दे अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा विदर्भ में भी हल्की बारिश हो सकती है। वही 14 फरवरी को झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार में बारिश के आसार है। वही बात अगर आंध्र प्रदेश, केरल की करें तो यहां पर भी आज और कल में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। वही बात अगर न्यूनतम तापमान की करें तो दिल्ली में शुक्रवार को 6.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी में आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

यूपी-बिहार में बारिश के आसार

इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। साथ ही 10 से 14 फरवरी के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसके अलावा 10 और 11 फरवरी को महाराष्ट्र में वही 9 से 11 फरवरी को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली की हवा ऐसी ही बनी रहेगी।