Weather Update : दिल्ली समेत इन राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update : दिल्ली एनसीआर में मार्च का महीना शुरू होते ही बारिश का दौर भी शुरू हो चुका है। यहां पर मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी अचानक ठंड लोगों को सता रही है तो कभी अचानक बारिश लोगों को काफी परेशान कर रही है। ऐसे में सुबह और शाम के वक्त दिल्ली में ठंड देखने को मिल रही है। वही मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी कर रहा है। साथ ही एक बार फिर तेज हवाएं भी चल सकती है।

जानकारी के मुताबिक बता दे वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर भी लगातार जारी है। जिसकी वजह से 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां पर भी सर्दी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार बारिश के चलते यहां पर भी ठंड में इजाफा हो रहा है। वही 13 और 14 मार्च को मौसम विभाग ने बारिश के साथ बर्फबारी के आसार जाता है।

वही मौसम विभाग की माने तो 23 मार्च के आस पास मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही ओलावृष्टि और भारी बारिश के साथ आंधी तूफान की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वही बात अगर आज के मौसम की करें तो आज रात के समय ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही कई राज्यों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

वही मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों में धीरे-धीरे बारिश के साथ आंधी तूफान का दौर भी जताया हैं। वही मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राजधानी में मौसम के बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही यहां पर सुबह के समय ठंड तो दोपहर के समय धूप भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 से 3 दिनों में मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इसके चलते तापमान में भी बदलाव होगा।