Weather Update : उत्तर भारत के राज्यों समेत दिल्ली में मौसम का मिजाज लगातार बदलते हुए नजर आ रहा है। वही इन राज्यों से ठंड की वापसी और गर्मियों की आहट शुरू हो गई है। वहीं मैदानी इलाकों में दिन के वक्त लोगों को गर्मी का एहसास होता है तो वही रात के वक्त लोगों को ठंडी सता रही है। तो उत्तर भारत के राज्य में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मौसम विभाग ने बारिश के साथ बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
वही मौसम विभाग की माने तो पश्चिम बंगाल में 19 मार्च तक गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा आज और कल में भी यहां पर ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश देखने को मिलेगी। वही बात अगर झारखंड और उड़ीसा की करें तो यहां पर भी 20 मार्च तक भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ और पूर्व मध्य प्रदेश में 16 से 20 मार्च तक बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।
वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 और 18 मार्च को ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। वही आज और कल के मौसम की बात करें तो हिमालय अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 15 से 20 मार्च के बीच भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
तो वहीं दिल्ली में भी तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। साथ ही नई दिल्ली में आज दिन के वक्त तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। साथ ही आने वाले दिनों में दिल्ली के अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिल सकती है। 14-19 मार्च के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।