Weather Update: अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज लगातार बदलते हुए नजर आ रहा है। आज से अगले दो दिनों में फिर से मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है। वही उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। आने वाले 72 घंटे में मौसम का मिजाज फिर से बदलेगा। वही मौसम विभाग की माने तो 10 मार्च को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में दस्तक देने वाला है। जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिलेगी।

वहीं जानकारी के मुताबिक बता दे पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 10 से 12 मार्च के बीच एक बार फिर से भारी बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है। वही मौसम विभाग की माने तो 7 मार्च यानी आज जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

वही 7 से 9 मार्च के बीच ओडीशा में भी भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 7 से 8 मार्च को भारी बारिश हो सकती है। वही मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में बर्फबारी तो हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में भी भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वही उत्तर पश्चिम हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है। जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है।

मैदानी इलाकों में लगातार ठंड बढ़ रही है। वहीं अगले 72 घंटे के भीतर उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर से तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। वही मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है। दिल्ली एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज देर रात के बाद से यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।