Weather Update: बिहार सहित इन राज्यों में आंधी तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: उच्च पर्वतीय प्रदेशों सहित मध्य भारत में मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। हालाँकि बढ़ते तापमान के कारण गर्मी भी बढ़ने लगी है। कई राज्यों में तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वही गर्मी भी अपना असली रूप दिखाना शुरू कर रही है। इसी बीच मौसम विभाग कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें पर्वतीय प्रदेश और मध्य भारत में बारिश के साथ साथ ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं देश के अलग अलग हिस्सों में तेज आँधी तूफ़ान आने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। वहीं तापमान भी कई हिस्सों में लगातार बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। जिसके चलते लू से लोग परेशान हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ बता दें राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के भी पार पहुँच गया है। वहीं बात अगर राजकोट की करें तो यहाँ पर भी तापमान 42 डिग्री तक पहुँच गया है। यानी कि देखा जाए तो तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक़ बिहार में भी मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। यहाँ पर भी क़रीब 7 ज़िलों में आज बारिश के साथ आंधी तूफ़ान का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं अलर्ट वाले इलाक़े में लोगों को सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दें अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ राजस्थान में भी भारी बारिश के साथ आंधी तूफ़ान का दौर देखने को मिल सकता है।

वहीं मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में भी लगातार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है। इसके अलावा पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में 11 अप्रैल को ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी आँधी तूफ़ान के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। वही उत्तर पश्चिम भारत में भी 16 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

आने वाले दिनों में दिल्ली NCR में भी भीषण गर्मी का अलर्ट जारी हो सकता है। हालाँकि अभी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में भी तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। जिसके चलते ज़ोरदार लूँ पड़ेगी और लोगों को घर से बाहर निकलने में काफ़ी परेशानी होगी।