Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत इन 26 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी लोगों को गर्मी का एहसास सता रहा है तो कभी अचानक ठंडक लोगों को राहत दे रही है। इसी बीच मौसम विभाग लगातार भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर रहा है। वहीं देश के अलग अलग हिस्सों में देर रात से ही बारिश हो रही है तो कहीं कहीं तेज़ हवाओं के साथ ओलावृष्टि का दौर भी देखने को मिल रहा है।

IMD के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार सुबह छिटपुट बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में शहर में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। असम में बारिश कहर बनकर पड़ रही है। दिल्ली के अलावा बिहार बंगाल सहित 26 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को भी बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है। इस बारिश से उमस कम हो गई और गर्मी से भी राहत मिल गई। वहीं, दिल्ली के अलावा अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज कर्नाटक, कोंकण और गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है।

इसके अलावा दिल्ली, सिक्किम, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।