Weather Update: 15 जून तक इन शहरों में रहेगी गर्मी, जानें कब होगी बारिश की एंट्री

भीषण गर्मी का असर देश के कई राज्यों में अभी भी जारी है। इस बीच IMD ने 11 जून मंगलवार को उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में 15 जून तक हीटवेव से भी गंभीर हीटवेव की चेतावनी दी है।

इन राज्यों में रहेगा हीटवेव का असर

IMD ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में 11-15 जून के बीच हीटवेव रहेगी।

इसी तरह हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 12-15 जून के बीच और राजस्थान में 12 और 13 जून को भी हीटवेव रह सकती है।

पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 11 और 12 जून को रात में भी गर्मी रह सकती है।

गंगा के पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ अलग-अलग इलाकों में 11 और 12 जून को हीटवेव से भी ज़्यादा हीटवेव हो सकती है। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी 11-15 जून के बीच गर्मी हो सकती है।

यहां होगी बारिश

IMD ने बताया कि 11 जून को दक्षिण मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि 11 से 14 जून के बीच असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसी प्रकार के मौसम की स्थिति 13 और 14 जून को अरुणाचल प्रदेश में भी रह सकती है।

12 से 14 जून के बीच गंगा के पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर हल्की 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अगले 5 दिनों के तक ऐसा ही मौजम रहेगा।

उत्तर-पश्चिमी राज्यों जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 14 जून तक तेज हवाएं चल सकती है।