Weather Update : मौसम ने फिर बदला अपना रुख, दिल्ली समेत कई राज्यों में आंधी तूफान और बारिश लाएगी तबाही, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update : दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम लगातार अपना बदलाव दिखा रहा है। दरअसल, मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 देश के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। साथ ही तेज हवाएँ भी चल सकती है। वही मौसम विभाग का यह भी कहना है कि UP में आँधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। यह सिलसिला 15 अप्रैल तक जारी रहेगा।

जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा समेत पश्चिम भारतीय हिस्से में भी भारी बारिश के साथ बर्फ़बारी का दौर देखने को मिलेगा। वही बात अगर दिल्ली NCR की करें तो यहाँ पर तेज आँधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। वही लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया है। साथ ही मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और राजस्थान में भी भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ तूफ़ान का दौर देखने को मिलेगा। साथ ही बिजली गिरने के साथ साथ भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। इस दौरान हवाएँ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है। यह सिलसिला लगातार 20 अप्रैल तक जारी रहेगा।

वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी का दौर भी देखने को मिलेगा। वहीं IMD लगातार बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है। दिल्ली और राजस्थान में गरज चमक के साथ बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। IMD के अनुसार 15 अप्रैल के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है।