Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, अगले तीन दिनों तक तेज़ हवाएं और मूसलधार बारिश का खतरा, कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। दिन में जहां तेज धूप लोगों को झुलसा रही है, वहीं शाम होते-होते आंधी और बारिश राहत का एहसास करा रही है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से यहां भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम कैसा रहेगा?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी रविवार को दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं की चेतावनी को देखते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। अनुमान है कि आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। शनिवार को भी इसी तरह की स्थिति देखी गई थी जब शाम को तेज आंधी और बारिश ने कई इलाकों को प्रभावित किया।

आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में?

मौसम विभाग की साप्ताहिक भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले एक सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान तापमान में गिरावट के आसार हैं जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है। 19 मई को भी दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। 21 मई को गुरुग्राम और फरीदाबाद, जबकि 22 मई को गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में मौसम बिगड़ने की आशंका है।

देश के अन्य राज्यों में बारिश और तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, असम, मेघालय, दक्षिण कर्नाटक और सिक्किम समेत कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा केरल, महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा, उत्तर कर्नाटक, तमिलनाडु और रायलसीमा में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

इन राज्यों में चलेगी तेज हवाएं और गिरेगी बिजली

बिहार, ओडिशा, झारखंड, गंगीय बंगाल और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी गरज-चमक के साथ तेज हवाओं के झोंके देखने को मिल सकते हैं। कई जगहों पर बिजली गिरने और पेड़ों के गिरने जैसी घटनाओं की भी आशंका है।