Weather Update: मॉनसून से पहले ही मौसम ने बदला मिज़ाज, दिल्ली-NCR इन राज्यों में बरसेंगे बादल, पहाड़ों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Weather Update: हालांकि देश में आधिकारिक तौर पर मॉनसून की एंट्री में कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले ही कई राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। बारिश और तेज हवाओं ने तापमान में गिरावट लाकर मौसम को सुहावना बना दिया है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के बीच राहत की बूँदें

दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बीते दो दिनों से शाम के समय आंधी और बारिश का सिलसिला चल रहा है। दिन में तेज धूप और गर्मी के बाद शाम को मौसम करवट बदल लेता है। मौसम विभाग ने आज भी राजधानी में धूलभरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश में घटेगा तापमान, बढ़ेगी नमी

यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की वजह से गर्मी में कमी आई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट और न्यूनतम में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में आज तेज हवाओं और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

यूपी के इन जिलों में बरसेंगे बादल

गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, जौनपुर, प्रयागराज, बांदा, झांसी, ललितपुर सहित 30 से अधिक जिलों में तेज बारिश, आकाशीय बिजली और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का रुख

पर्वतीय राज्यों में भी मौसम की गतिविधियां तेज हो गई हैं। उत्तराखंड में 23 मई को अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश के आसार हैं।

पर्वतीय जिलों में जारी अलर्ट

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश के संकेत

मौसम विभाग ने मुंबई सहित महाराष्ट्र के तटीय जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और गोवा में भी मानसून पूर्व बारिश की गतिविधियों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।