Weather Update: दिल्ली से लेकर केरल तक बदल रहा मौसम, देश में शुरू हुआ हीट वेव का कहर, इन राज्यों में तापमान पहुंचा 41 डिग्री के पार

Weather Update: मार्च का महीना ख़त्म होने वाला है और इसी बीच लोगों को धूप का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, चमकती धूप गर्मी की दस्तक दे रही है। लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। देश के तमाम हिस्सों में तापमान में वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दें कि शुक्रवार के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक़ पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है।

इसके अलावा तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं केरल सिक्किम के साथ साथ पंजाब, हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो 29 मार्च यानी आज से एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की कोशिश करेगा। जिसके चलते मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा।

वही मौसम विभाग के मुताबिक़ सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ साथ दिल्ली NCR में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं हरियाणा, पंजाब में भी भारी बारिश हो सकती है। वही मौसम विभाग के मुताबिक़ दिल्ली NCR में आज मौसम का मिज़ाज स्थिर रहेगा। बता दें आज दिल्ली के मौसम में कोई ज़्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। दिल्ली और आस पास के इलाकों में सूरज निकलने के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।