Weather Update: पूरे उत्तर भारत में ठंड की विदाई तो हो चुकी है। साथ ही गर्मी का एहसास भी लोगों को होने लग गया है। इसी बीच मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी कर रहा है। हालांकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते देश के कई राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। वही मौसम विभाग की माने तो 24 से 28 मार्च तक छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड और मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
वही मौसम विभाग की माने तो हिमाचल प्रदेश में 26 मार्च से अलग-अलग स्थान पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग के अनुसार 26 से 30 मार्च तक मध्य पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और हिमाचल की ऊंची पहाड़ियों में अलग-अलग स्थान पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। क्योंकि 26 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
वहीं 27 मार्च को अलग-अलग स्थान पर आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है। वही 24 मार्च को ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही 26 से 30 मार्च के बीच छत्तीसगढ़, उड़ीसा में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि संभव है। विदर्भ में 26 से 30 मार्च को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। 24 मार्च को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।