Weather Update: आज भी बदलेगा मौसम, इन राज्यों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग चेतावनी जारी कर रहा है। साथ ही बीते दिनों आँधी और बरसात की वजह से अचानक गर्मी के मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा है। मौसम में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में और भी ज़्यादा मौसम बदलने की संभावना है। इसी बीच मौसम विभाग की मानें तो वेदर को लेकर IMD लगातार अलर्ट जारी कर रहा है।

बता दें जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश के साथ आँधी तूफ़ान का दौर देखने को मिल सकता है। साथ ही मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि आज से लेकर 18 अप्रैल तक दिल्ली समेत हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ में आँधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। इसके अलावा असम और मेघालय के सास-साथ अरुणाचल प्रदेश में भी झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

वहीं 18 अप्रैल को एक 18 अप्रैल को एक और विक्षोभ प्रभावित होगा। जिसके चलते एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं पहाड़ी इलाकों में भी बर्फ़बारी का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में मौसम का मिज़ाज और भी ज़्यादा बदल रहा है। वही बात अगर दिल्ली की करें तो दिल्ली के अलग अलग इलाकों में पिछले 2 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। साथ ही बारिश के कारण लोगों को गर्मी का एहसास कम हो गया है। लेकिन कुछ ही समय बाद लोगों को दिल्ली में भीषण गर्मी सताने लगेगी।

वही मौसम विभाग ने इस हफ़्ते तापमान में लगातार बदलाव की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलावा जम्मू कश्मीर में गरज चमक के साथ बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश और बर्फ़बारी की चेतावनी भी जारी की है। वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा, चंडीगढ़ के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश के साथ आँधी तूफ़ान का दौर देखने को मिलेगा।